रणजी ट्रॉफी 2022: फरवरी में शुरू होगा रणजी ट्राफी का टूर्नामेंट, कुछ इस तरह से होगा इस बार मैचों का आयोजन
Published : January 28, 2022, 05:50
भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर बड़ी खबर सामने आई है, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, उन्होंने साफ कर दिया है कि इस साल टूर्नामेंट दो भागों में खेला जाएगा, जिसका पहला भाग फरवरी में खेला होगा, कोरोना के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था. 38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा. पहले इसका आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था..