राहुल चाहर घिरे विवाद में, बीच मैदान अंपायर से भिड़े राहुल चाहर, गुस्से में फेंका चश्मा
Published : November 27, 2021, 08:10
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में चल रहे चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद भारत के गेंदबाज राहुल अंपायर विवादो में फस गए है, राहुल चाहर मैच के दौरान अंपायर के साथ बदसूलकी करते हुए नजर आए, उन्होंने पहले अंपायर से बहस की और उसके गुस्से में चश्मा उतारकर जमीन पर फेंक दिया.