By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 24, 2021, 08:10
Duration : 02:11
02:11
भारत बनाम इंग्लैंड : छह विकेट लेते ही आर अश्विन अपने टेस्ट करियर में पूरे कर लेंगे 400 विकेटों का आंकड़ा
आर अश्विन, गजब फॉर्म में हैं. कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. और बल्लेबाजी भी. आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में बढ़िया गेंदबाजी की थी. और बल्लेबाजी तो सबने देख ही ली थी. आर अश्विन अब मोटेरा टेस्ट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. दरअसल, आर अश्विन अपने 400वें टेस्ट विकेट से मात्र 6 विकेट दूर है. यानी उन्हें सिर्फ एक विकेटों का छक्का लगाना बाकी है. और 400 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. और तीसरे भारतीय स्पिनर भी. गौरतलब है कि चेन्नई में खेले गए टेस्ट में अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 8 विकेट हासिल करने के साथ इस खिलाड़ी ने शतक भी जमाया था. टेस्ट में अश्विन के विकटों की संख्या 394 हो गई है और 6 विकेट चटकाने के साथ ही वह 400 विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.