प्रो कबड्डी सीजन 8: बेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुंबा हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, और ये होगी संभावित टीम
Published : January 26, 2022, 08:10
प्रो कबड्डी सीजन 8 में 5 हफ्तों के मैच पूरे हो चुके है, और आज से छठे हफ्ते की शुरुआत होगी, प्रो कबड्डी सीजन 8 में आज 36वें दिन के मुकाबले खेले जाएंगे, और छठे हफ्ते की शुरुआत होगी पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के मुकाबले से, कोरोना के कारण प्रो कबड्डी सीजन 8 के शेड्यूल को बदला गया है जिसके चलते फैंस को आज सिर्फ एक मुकाबला ही देखने को मिलेगा, ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जब ये दोनो टीम इस सीजन में इस मुकाबले से पहले आपस में टकराई थी तो उस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को हार का सामना करना पड़ा था, यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 16 पॉइंट्स के अंतर से हराया था..