प्रो कबड्डी सीजन 8: पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाइवाज हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, और ये होगी संभावित टीम
Published : January 28, 2022, 07:50
प्रो कबड्डी सीजन 8 में अभी तक 37 दिन के मुकाबले खेले जा चुके है, और छठे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार तरीके से हुई है, प्रो कबड्डी सीजन 8 के 38वें दिन सिंगल हेडर मुकाबला खेला जाएगा, और आज मैदान पर वापसी होगी पटना पाइरेट्स की, सीजन 8 के 40वें मुकाबले में आमने सामने होंगी पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज की टीम, पटना पाइरेट्स एक लंबे गैप के बाद आज खेलती हुई नजर आएगी, पटना ने 5वें हफ्ते में एक भी मुकाबला नहीं खेला था, और इन दोनो टीम के बीच इस सीजन में ये दूसरा मैच खेला जाएगा, और इससे पहले जब इन दोनो टीम के बीच इस सीजन में मुकाबला खेला गया तब मैच टाई रहा था...