हर हाल जीत हासिल करना चाहेंगी योद्धा बनाम पलटन
Published : January 17, 2022, 08:10
प्रो कबड्डी में आज एक बार फिर 2 बड़े मुकाबले खले जाएंगे जिसमे शाम का पहला मुकाबला यूपी योद्धा बनाम पुणेरी पलटन के बीच खेला जाना है। प्रो कबड्डी का ये सीज़न अब दिन-प्रतिदन और भी ज़्यादा दिलचप्स होता दिखाई दे रहा है क्युकी अब लगातार अंक तालिका में बदलाव देखा जा रहा है। आज का ये मुकाबला भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्युकी पुणेरी पलटन अंक तालिका में निचले स्थान पर है ऐसे आज उन्हें जीत मिलने से अंक तालिका में उपर की टीमों के साथ जगह मिल सकती है।