BCCI के FTP प्लान पर PCB की नाराजगी, अब IPL को रोकने की कर रहा है तैयारी ?
Published : June 16, 2022, 04:40
आईपीएल को मीडिया राइट्स से 48,390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। पाकिस्तान आईपीएल को रोकने के लिए चाल चलने की कोशिश में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया की अन्य बोर्ड के साथ आईपीएल को लेकर बात करने की तैयारी कर रहा है।`