By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 05, 2020, 09:40
Duration : 01:44
01:44
केन विलियमसन ने खेली टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी, की साढ़े 10 घंटे बल्लेबाजी
केन विलियमसन ने पहले दिन के अपने स्कोर 97 रन से आगे खेलते हुए 224 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद वे एक छोर पर डटे रहे और दूसरे बल्लेबाज के साथ पारी को आगे बढ़ाते रहे। स्कोरबोर्ड चलता रहा। केन विलियमसन ने 100 के बाद 150 और फिर दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। विलियमसन ने 369 गेंदों पर 30 चौकों की मदद से अपना तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले टीम ने 400 रनों का आंकड़ा भी पार किया। इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नहीं जड़ा, जो दिखाता है कि विलियमसन के अंदर एकाग्रता कितनी है।