By : Oneindia Hindi Video Team
Published : April 10, 2018, 05:21
01:09
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने किया घरेलू हिंसा का केस
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। हसीन ने ये केस कोलकाता की अलीपोर कोर्ट में रजिस्टर करवाया है । आपको बता दे कि हसीन पहले भी अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज करा चुकी है । जिसमें हसीन ने शमी के परिवार पर भी कई सनसनी खेज आरोप लगाया था । गौरतलब है कि हसीन ने शमी के ऊपर दूसरों महिलाओं से संबंध होने का आरोप लगाया था