By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 05, 2020, 08:40
Duration : 02:08
02:08
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट माइकल वॉन ने रविन्द्र जडेजा की चोट पर उठाए कई सवाल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविन्द्र जडेजा पर सवाल उठाए हैं. माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर सवाल खड़ा किया है. पहले टी20 मैच में जब चहल कनकशन सबस्टीटयूट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में आए. तो काफी हंगामा भी खड़ा हुआ. खुद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर इस बार पर भड़क उठे थे. लैंगर को मैच रेफरी डेविड बून से बहस करते हुए भी देखा गया था. साथ ही सोशल मिडिया अकाउंट पर इस फैसले को लेकर विरोध हुआ. जिसमें माइकल वॉन भी शामिल हैं. माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'कोई भी डॉक्टर या फिजियो जडेजा का कंकशन टेस्ट करने मैदान पर नहीं आया. उसके बाद लगा कि उन्होंने उसके पैरों में कुछ किया. फिर, उन्होंने कंकशन रिप्लेसमेंट बुला लिया. युजवेंद्र चहल ने जडेजा की जगह आने के बाद अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट निकाले, जिसमें स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच का विकेट भी शामिल था.