मैच फिक्सिंग: आईपीएल खेल चुके खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, मैच फिक्सिंग के लिए मिला 40 लाख का ऑफर
Published : January 18, 2022, 04:50
इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके आर. सतीश ने दावा किया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी. और सतीश ने इस संबंध में बेंगलोर स्थित पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. सतीश का दावा है कि उसने पैसे का ऑफर तुरंत ही ठुकरा दिया था, आर. सतीश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स , मुंबई इंडियंस, और पंजाब किंग्स, जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. पुलिस को सूचित करने के अलावा सतीश ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भी इस मामले की जानकारी दी है..