केविन पीटरसन ने अलग अंदाज़ में दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी के जवाब
Published : January 28, 2022, 06:30
26 जनवरी के दिन जहा पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया वही विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भारत को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चिठ्ठी के जवाब में शुक्रिया कहा और पूरे भारत को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी। दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने 26 जनवरी को PM मोदी की चिट्ठी का जवाब ट्वीट करते हुए दिया था। मगर अब गणतंत्र दिवस के 2 दिन बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई चिठ्ठी के जवाब अपना आभार प्रकट किया है।