By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 27, 2021, 07:20
Duration : 02:06
02:06
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ केदार जाधव ने खेली 86 रनों की पारी
केदार जाधव इस समय घरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं. जब से चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छूटा है. खूब रन बना रहे हैं और शतक भी लगा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए केदार जाधव ने 81 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. इस पारी के दौरान केदार ने चौथे विकेट के लिए काजी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की. केदार जाधव की इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए. दिल्ली के खिलाफ केदार के बल्ले से निकले 86 रन टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक है. हालांकि, इससे पिछले मकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था. केदार जाधव ने महाराष्ट्र के पिछले मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे. यानी लगातार 2 मैचों में वो शतक और अर्धशतक जड़ चुके हैं.