By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 02, 2020, 08:20
Duration : 02:07
02:07
पुंछ में खुला इनडोर स्टेडियम, युवाओं ने जम्मू कश्मीर प्रशासन का किया शुक्रिया
युवाओं और खेल समुदाय ने पुंछ में इनडोर स्टेडियम के संचालन के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कदम का स्वागत किया है। स्थानीय निवासी आशिक हुसैन ने कहा- इनडोर स्टेडियम हाल ही में खोला गया है। हम यहां राष्ट्रीय स्तर के इनडोर खेलों के लिए अभ्यास कर रहे हैं। हम इस स्टेडियम के निर्माण के लिए सरकार के शुक्रगुजार हैं। यहां खेले जाने वाले इनडोर खेल टेबल टेनिस, ताइक्वांडो और बैडमिंटन हैं।