ये लड़की 15 साल की उम्र में बनी करोड़ों के कारोबार की मालकिन
Published : January 28, 2022, 09:50
अमेरिका की रहने वालीं 15 साल की मॉडल और अंत्रप्रेनोर इसाबेला बैरेट 6 साल की उम्र में लखपति और अब करोड़पति बन चुकीं हैं. न्यूयॉर्क फैशन वीक में मॉडलिंग की है और अपने खुद के सफल फैशन ब्रांड भी लॉन्च कर दिए हैं. इस ब्यूटी क्वीन ने अपने करियर के दौरान 55 ताज और 85 खिताब जीत चुकी हैं.