रोहित शर्मा के मुश्किल समय में सौरव गांगुली ने दिया कप्तान का साथ
Published : May 24, 2022, 07:40
भारतीय कप्तान रोहीत शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन करके दिखाया जहा बल्लेबाज के बल्ले से पूरे सीजन एक भी अर्धशतक नहीं देखने को मिला. रोहित शर्मा ने इस सीजन 14 मुकाबले खेलते हुए 268 रन बनाए इस दौरान उनका ओसत 19.14 का रहा तो वहीं उनका स्ट्राईक रेट भी 120.18 का रहा. रोहित इस सीजन 3 बार ही 40 से ज्यादा रनों के आंकड़े के पार पंहुच पाए. उनका सर्वाधिक भी मात्र 48 रहा.