पर्पल कैप के लिए चहल और हसरंगा के बीच होगी बड़ी जंग...
Published : May 27, 2022, 06:00
आईपीएल 2022 में आज RR vs RCB के बीच क्वालीफायर 2 की जंग खेली जानी. ये मैच जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल में गुजरात के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. लेकीन आज की ये जंग फाइनल की ही नहीं बल्की पर्पल कैप के लिए भी होने वाली है जिसमें RR के चहल और RCB के हसरंगा के बीच होगी. जिस गेंदबाज की टीम ये मैच जीतेगी उस गेंदबाज के पास मौका होगा पर्पल कैप की दौड़ में आगे निकलने का....