एक बार फिर बाहर आयोजित हो सकता है आईपीएल, कारण फिर कोरोना
Published : January 25, 2022, 04:50
इस सीज़न को ले कर सभी खेल प्रेमी काफी उत्साहित है। लगातार आईपीएल जुड़ी खबरें क्रिकेट फैंस की जिज्ञासा को ओर बढ़ा रही है। अभी कुछ दिनों पहले ये खबर सामने आयी थी की इस साल का आईपीएल किसी और देश में न हो कर वापस भारत लौटेगा जिसके सभी मुकाबले मुंबई में जायेंगे। और अगर ज़रूरत पड़ी तो पुणे को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। मगर शायद कोरोना को आईपीएल भारत में करवाना मंज़ूर नहीं है क्युकी अब हो सकता है की आईपीएल को भारत में कर किसी अन्य देश में आयोजित किया जाए।