By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 25, 2021, 08:20
Duration : 01:43
01:43
आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले घरेलू क्रिकेटरों के पास आखिरी मौका, इन पर रहेगी नजर ...
घरेलू खिलाड़ियों के लिए आइपीएल नीलामी से पहले प्रभावित करने का यह आखिरी मौका होगा, जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की नॉक-आउट मुकाबले मंगलवार से यहां शुरू होंगे। कर्नाटक खिताब बरकरार रखने की तलाश में है, जबकि सात अन्य टीमों ने जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है, उन्हें ट्रॉफी पर अपना नाम दर्ज कराने के लिए मेहनत करनी होगी।इस टूर्नामेंट ने देश में 2020-21 के घरेलू सत्र में देरी की बहाली को चिह्नित किया। पंजाब की शक्तिशाली टीम कर्नाटक और उनके खिताबी बचाव के बीच खड़ी है, क्योंकि दोनों टीमें पहले क्वार्टर-फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।