By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 16, 2017, 04:11
Duration : 01:45
01:45
भारत की ख़राब शुरुवात, धवन आठ रन बनाकर आउट
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर दिया। राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 08 रन बनकर खेल रहे शिखर धवन को बोल्ड कर लकमल ने भारत को दूसरा झटका दे दिया।,,भारत इस मैच में पांच बल्लेबाजों (धवन, लोकेश, पुजारा, कोहली और रहाणे), एक विकेटकीपर-बल्लेबाज (साहा) और दो ऑलराउंडर (अश्विन-जडेजा) के साथ मैदान में उतर रहा है। ,,इससे पहले टॉस होने से पहले ही मैदान में हल्की बारिश देखने को मिली है। यह बारिश सुबह करीब 8:45 बजे शुरू हुई। बारिश से 04:15 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है और इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लंच कर लिया है। बारिश के कारण सुबह 9 बजे होने वाला टॉस दोपहर 1 बजे किया गया। पहले दिन का खेल 01:45 पर शुरू हुआ, चायकाल दोपहर 03:30 बजे होगा और खेल शाम 05:30 बजे तक चलेगा