By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 01, 2020, 08:40
Duration : 03:02
03:02
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : कैनबरा में खेला जाएगा तीसरा वनडे, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
कैनबरा के मानुका ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही वनडे सीरिज पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में कोहली सेना के पास सीरिज में पाने लायक कुछ बचा ही नहीं है. हाँ अगर आखिरी मैच टीम इंडिया अगर जीत लेती है. तो फिर टीम का मनोबल उंचा होगा और आगामी टी20 सीरिज में फिर टीम इंडिया बाउंस बैक कर सकती है. और अगर नहीं जीते तो भारत का 3-0 से सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. गौर हो, सिडनी में खेले गए शुरुआती दो वनडे मुकाबले में भारत को करारी हार मिली है. दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 350 से ऊपर का स्कोर खड़ा किया और भारत को करारी शिकस्त दी.