By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 02, 2020, 07:40
Duration : 01:57
01:57
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : रविन्द्र जडेजा ने खेली 66 रनों की पारी तो संजय मांजरेकर हुए ट्रोल
रविन्द्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच दुश्मनी अब पुरानी हो चुकी है. जुबानी जंग अक्सर दोनों के बीच देखने को मिलती है. संजय मांजरेकर ने ट्वीट के जरिये से हमेशा रविन्द्र जडेजा पर निशाना साधा है. जडेजा को कभी भी संजय मांजरेकर ने पसंद नहीं किया है. यही वजह है कि जडेजा अगर कोई अच्छी पारी खेलते हैं. तो ट्विटर पर फैन्स संजय मांजरेकर को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. संजय मांजरेकर हालांकि विवादों में भी बहुत रहे हैं. उन्हें बीसीसीआई की कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था. बाद में कई बार उन्होंने गुजारिश भी की. पर बीसीसीआई ने एक न सुनी थी. बाद में मांजरेकर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमेंट्री पैनल में जगह मिली. पर तीसरे वनडे मैच में संजय मांजरेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गए.