By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 29, 2020, 03:00
Duration : 02:31
02:31
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ ने कोहली सेना के खिलाफ जड़ा लगातार तीसरा शतक
स्टीव स्मिथ, इनके नाम के आगे सुपरमैन लगा दीजिये. इस खिलाड़ी ने भारत को फोड़कर रख दिया है. कमाल की बल्लेबाजी और लगातार तीन मैचों में शतक. कई रिकॉर्ड बना दिए. और जो पहले मैच में स्टीव स्मिथ ने किया था. ठीक वैसा ही सिडनी में एक बार फिर से देखने को मिला. स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में भी 62 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. और एक बार फिर उन्होंने 62 गेंदों में सेंचुरी लगाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 62 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 11वां शतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 161.29 का था. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली थी और उस मैच में उनका स्ट्राइकरेट 159.09 का था.