By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 29, 2020, 01:40
Duration : 02:08
02:08
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : दूसरे वनडे मैच के दौरान दिखी केएल राहुल और एरोन फिंच की दोस्ती
आईपीएल की वजह से विदेशी खिलाड़ियों की दोस्ती भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा हो गयी है. चूँकि, एक साथ लगभग दो महीने सभी साथ समय बिताते हैं. एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है. और एक दूसरे के खेल को भी समझते हैं. इसकी वजह से अब मैदान पर स्लेजिंग कम और दोस्ताना व्यवहार ज्यादा देखने को मिलता है. सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक नजारा ऐसा ही देखने को मिला. जब एरोन फिंच ने केएल राहुल के पेट पर हल्के से मुक्का मार दिया. हंसी मजाक का ये पल था. दरअसल, हुआ ये कि नवदीप सैनी की एक फुल टॉस गेंद सीधे पेट के निचले हिस्से पर जाकर लगी. इसके बाद एरोन फिंच वहीँ गिर गए.