By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 04, 2020, 06:20
Duration : 02:09
02:09
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : पहले टी20 मैच में रविन्द्र जडेजा को धमाका, 23 गेंदों में ठोके 44 रन
रविन्द्र जडेजा, इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. बीते एक दो सालों से ये सिलसिला चलता आ रहा है. लेकिन, उपरी आर्डर में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. रविन्द्र जडेजा ने वनडे सीरिज में धमाल किया. उससे पहले आईपीएल में बल्ले से कमाल किया था. और अब टी20 सीरिज में भी बल्ले से कहर जारी है. रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब 44 रनों की इनिंग्स खेली. महज 23 गेंदों का सामना करते हुए रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 44 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक छक्के भी निकले. वो जडेजा का ही कमाल था कि भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 64 रन ठोक दिए. हालाँकि, इस बीच बुरी खबर ये भी आई कि रविन्द्र जडेजा की मांसपेशी खींच गयी. यानि कि उन्हें हैमस्ट्रिंग चोट लगी है.