By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 04, 2020, 09:40
Duration : 02:25
02:25
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : जडेजा-चहल पर हुआ बड़ा विवाद, भारत पर लगा धोखेबाजी का आरोप
टीम इंडिया पर धोखेबाजी का आरोप लगा है. कहा ये जा रहा है कि पहला टी20 मैच भारत ने धोखा करके जीता है. कहा ये जा रहा है कि जानबुझकर टीम इंडिया ने रविन्द्र जडेजा को दूसरी पारी में खेलने के लिए नहीं उतारा और उनकी जगह कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर युज्वेंद्र चहल को उतारा. और उन्होंने तीन विकेट लेकर कंगारूओं की बत्ती गुल कर दी. ये विवाद पैदा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को मैच रेफरी डेविड बून से बहस करते देखा गया. पहले टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. और इसके बाद से ये विवाद और भी बढ़ गया है. अब आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर क्यों ये विवाद हुआ है.