कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,47,254 नए केस दर्ज, मौत के आंकड़ें ने फिर से डराया
Published : January 21, 2022, 11:30
भारत में कोरोनावायरस (India Coronavirus) का कहर जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry COVID-19 Update) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 3,47,254 नए कोरोना मामले (India Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 703 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. ओमिक्रोन (India Omicron Case Tally) का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,692 पहुंच गया है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3, 85, 66,027 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 4,88,396 लोगों की मौत हो चुकी है.