IND VS SA: तेज गेंदबाज उमरान मलिक से मिले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
Published : May 25, 2022, 03:40
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 24 मई को तेज गेंदबाज उमरान मलिक से मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार उनके ट्रेनिंग और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में पहली बार चुने गए उमरान आईपीएल में हिस्सा लेने के बाद 23 मई को अपने जम्मू घर पहुंचे।