शिखर धवन का गिरा विकेट 61 रन बना कर हुए आउट
Published : January 23, 2022, 08:50
दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारतीय टीम कैपटाउन के न्यूलैंड्स में तिरसा वनडे मुकाबला खेल रही है जहा भारत को आज 288 रन बनाने है इस मैच को जीतने के लिए। इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारत की टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी गवायाँ जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में दिखाई दी। मगर आज फिर भारतीय टीम को पहली गवाने के बाद धवन और कोहली की साझेदारी ने संभाला जिसमे भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ शिखर बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला।