भारतीय फैंस ने किया केशव महाराज का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
Published : January 25, 2022, 12:50
रविवार 23 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। भारत इस पूरे ही दौरे में केवल एक ही मुकाबला जीत पाया बाकी मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। यादगार जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम जश्न में डूबी हुई है। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के अपनी ख़ुशी व्यक्त कर रहे रहे है। ऐसे में अफ्रीकी टीम के फिरकी गेंदबाज़ केशव महाराज का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है।