By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 01, 2021, 08:40
Duration : 01:51
01:51
इंग्लैंड को है अक्षर पटेल का खौफ, पूर्व दिग्गज ने छुट्टी लेने की गुज़ारिश की
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया काफी मज़बूत स्तिथि में है। टीम इंडिया की मज़बूत स्तिथि के पीछे अक्षर पटेल की फिरकी का बहुत बड़ा हाथ है। इसी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने मात्र 2 टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। एक तरह से कहे की अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है तो ये कहना गलत नहीं होगा। अब अक्षर पटेल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ग्रीम स्वान ने एक बयान दिया है। ये बयान हालांकि उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में दिया है लेकिन उनके इस बयान से इतना साफ़ पता चलता है की अक्षर पटेल का खौफ मेहमान टीम पर साफ़ नज़र आ रहा है। ग्रीम स्वान ने कहा है कि अक्षर पटेल ने जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया है और अब उन्हें एक हफ्ते के लिए छट्टी पर चले जाना चाहिए।