By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 01, 2021, 07:40
Duration : 02:04
02:04
ब्रैड हॉग ने रविचंद्रन अश्विन को वनडे टीम में शामिल करने की रखी मांग
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसमे टीम इंडिया इंग्लैंड को डोमिनाते कर रही है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वो लगातार विकेट चटका रहे हैं यहां तक की वो इस सीरीज में 1 शतक भी लगा चुके हैं। अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब ये मांग उठने लगी है की उन्हें भारतीय वनडे टीम में भी जगह दी जाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया है की अश्विन को भारतीय वनडे टीम में शामिल करे। हॉग के मुताबिक अश्विन के होने से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर खुलकर बल्लेबाजी कर सकेगा क्योंकि निचले क्रम में वो एक ऑलराउंडर के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं उनकी गेंदबाजी भी शानदार है।