By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 25, 2021, 10:53
Duration : 02:53
02:53
दो दिन में डे-नाइट टेस्ट खत्म, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। बुधवार 24 फरवरी को शुरू हुए इस मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी इंग्लिश टीम पहली पारी में महज 112 रन पर सिमट गई थी। भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलने शुरू किया और पहले सेशन में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 81 रन पर सिमट गई और अब भारत के सामने जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य रखा, टीम इंडिया बिना कोई विकेट गंवाए टेस्ट मैच जीत लिया और 2 दिन में ही टेस्ट मैच खत्म हो गया।