By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 18, 2021, 12:00
Duration : 01:46
01:46
रोहित शर्मा ने , स्टीव स्मिथ के सामने क्रीज पर आकर की शैडो बैटिंग
41वें ओवर में ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ अपने साथी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन के साथ बीच मैदान में खड़े थे और बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा बैटिंग क्रीज पर आए और स्टीव स्मिथ की तरह ही शैडो बैटिंग की प्रैक्टिस करने लगे। हालांकि, रोहित वहां ज्यादा देर नहीं रुके और जाते वक्त वह क्रीज की तरफ भी देखते हुए नजर आए। रोहित की इस हरकत को स्टीव स्मिथ काफी गौर से देखते दिखाई दिए। गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन स्टीव स्मिथ इसी तरह की हरकत करते दिखे थे, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था और यह कहा गया था कि स्मिथ ऋषभ पंत के बैटिंग गार्ड के निशान को मिटाने की कोशिश कर रहे थे।