By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 26, 2021, 08:20
Duration : 02:18
02:18
ज्योफ्री बॉयकॉट का बड़ा बयान, जो रूट तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट गज़ब के फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 30 वर्षीय रूट ने चार पारियों में 106.50 की औसत से 426 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 228 रन रहा। रूट की अगुआई में इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। जो रूट के इस शानदार फॉर्म को देखते हए अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने एक बड़ा बयान दे दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा है की जो रूट क्रिकेट के भगवान् माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन के रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बॉयकॉट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि 30 वर्षीय रूट भारत के सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे।