Gama Pehlwan Birthday: ऐसी थी गामा पहलवान की डाइट, जिसने नहीं हारी कभी कुश्ती
Published : May 22, 2022, 02:20
भारत पहलवानों का देश रहा है. भारत में एक से बढ़कर एक पहलवान हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. आज हम आपको एक ऐसे पहलवान के बारे में बताएंगे जिसने अपनी लगन, जज्बे और कड़ी मेहनत से दुनिया के तमाम पहलवानों को धूल चटाई थी.रुस्तम-ए-जमां, शेर-ए-पंजाब' और द ग्रेट गामा जैसे नामों से जाने वाले गामा पहलवान का आज 144वां जन्मदिन है.