By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 03, 2020, 07:00
Duration : 01:56
01:56
|किसान के समर्थन में शुभमन गिल का परिवार, सिंघु बॉर्डर में जमा हुए
उत्तर भारत में किसान आंदोलन अपने चरम पर है। कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन लगातार आठवें दिन जारी है। इस आंदोलन की आग लगातार फैलती जा रही है। विरोध में किसानों ने कई सड़कों को जाम कर दिया है। कई बॉर्डर अभी भी बंद हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हिस्सा क्रिकेटर शुभमन गिल का परिवार भी सड़कों पर उतर आया है।क्रिकेटर गिल के परिवार के कुछ सदस्य सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वन-डे में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए 33 रन बनाने वाले गिल के दादा ने मीडिया से बात की।