By : Oneindia Hindi Video Team
Published : January 25, 2021, 08:40
Duration : 01:57
01:57
इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में बना अनोखा रिकॉर्ड, सभी 10 विकेट स्पिनरों ने निकालें
इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने 4-.चार विकेट लिये और कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत 126 रनों पर कर दिया.. इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिये. श्रीलंका की तरफ से लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये. रूट ने उन्हें जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराने के बाद असिता फर्नांडो को बोल्ड किया. इंग्लैंड ने सोमवार को यहां श्रीलंका को दूसरी पारी में 126 रन पर आउट करके दूसरा टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की संभावनाएं मजबूत कर दी ।