दिनेश कार्तिक ने बताया कहा कैसे आया कुल्चा जोड़ी में गिरावट ?
Published : January 25, 2022, 09:30
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल उर्फ़ कुलचा जोड़ी भारत की सबसे सफल गेंदबाज़ों की जोड़ी मानी जाती है। जिन्होंने साथ मिलकर भारत के लिए ढेरों विकेट निकाले है। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस जोड़ी ने दिग्गज गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा की जगह प्रमुख स्पिनरों के रूप में टीम में अपना नाम बनाया था। मगर जितनी तेज़ी से ये जोड़ी टीम आयी उतनी ही तेज़ी से इस जोड़ी को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। साल 2019 विश्व कप के बाद से ही कुलचा जोड़ी मुश्किल से ही साथ में खेलते देखी गई है।