By : Oneindia Hindi Video Team
Published : November 26, 2020, 02:40
Duration : 02:03
02:03
अलविदा माराडोना : भारत के पीएम मोदी ने माराडोना के निधन पर दी भावभिनी श्रद्धांजलि
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने की वजह से डिएगो माराडोना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. डिएगो माराडोना के निधन के बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गयी. हर कोई इस दिग्गज फुटबॉलर के निधन पर आंसू बहा रहे हैं. सदी के सबसे महान फुटबॉलर में डिएगो माराडोना का नाम शुमार है. डिएगो माराडोना के खेल की वजह से फुटबॉल को लोकप्रियता बढ़ी और इस खेल ने उन्हें घर-घर में पहचान भी दिलाई. डिएगो माराडोना के निधन के बाद हर किसी ने इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी. इस कड़ी में एक नाम भारत के प्रधानमंत्री का भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डिएगो माराडोना फुटबॉल के उस्ताद थे, जिनको दुनियाभर के लोगों ने प्यार दिया. पूरे करियर के दौरान, उन्होंने लोगों को फुटबॉल फील्ड पर बेहद शानदार पल दिए.