दिल्ली के 19 साल के लड़के ने बनाया सबसे किफायती एयर प्यूरीफायर, जानें कीमत
Published : June 15, 2021, 08:10
Delhi के एक 19 साल के युवा ने ऐसा air purifier इंवेंट किया है जो काफी किफायती हैं। और सबकी पहुंच के अंदर हैं। 19 साल के Krrish Chawla ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए इको-फ्रेंडली और किफायती एयर प्यूरीफायर बनाया है और इसका नाम ' Breathify' रखा है।