By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 08, 2021, 03:30
Duration : 02:13
02:13
भारत बनाम इंग्लैंड : आर अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ में क्रिस सिल्वरवुड ने कह दी बड़ी बात
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने बड़ा बयान दिया है. सीरिज खत्म होने के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ में बड़ी बात कही है. क्रिस सिल्वरवुड ने माना है कि अश्विन और अक्षर पटेल इंग्लैंड के लिए सबसे खतरा साबित हुए. इन्हीं दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाज खेल नहीं सके. और इंग्लैंड सीरिज हार गई. गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था. लेकिन, इसके बाद बाकी के बचे तीनों ही मैच भारत ने आसानी से जीत लिया. रैंक टर्नर पिच पर अश्विन और अक्षर पटेल के आगे सभी बल्लेबाज पस्त हो गए. सीरिज में दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 59 विकेट हासिल किये. जिसमें अश्विन ने अकेले 32 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल ने 27 विकेट हासिल किये.