बिजनौर: एनआइए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड में मुनीर और रैय्यान को फांसी की सजा
Published : May 22, 2022, 10:20
बिजनौर: 2 अप्रैल 2016 की रात को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में डिप्टी एसपी रहे तंजील अहमद को हत्यारों ने गोलियां बरसाकर छलनी कर दिया था. तंजील अहमद के शरीर में गोली के घुसने और निकलने के 33 घाव थे, जबकि उनकी पत्नी के शरीर में गोली लगने के छह घाव मिले थे. आरोपियों ने अत्याधुनिक हथियारों से गोली चलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 6 साल बाद कोर्ट ने दोनों दोषियों फांसी की सजा सुनाई है.