By : Oneindia Hindi Video Team
Published : December 01, 2020, 06:00
Duration : 03:00
03:00
Bigg Boss 14: घरवालों ने किए बड़े खुलासे, रुबीना-अभिनव का तलाक, एजाज खान का शोषण
बिग बॉस 14 के पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने अपने सबसे बड़े सीक्रेट्स का खुलासा नेशनल टीवी पर किया. दरअसल, बिग बॉस का एक टास्क था जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़ी कोई सबसे पर्सनल या छिपी हुई बात का खुलासा करना था. बिग बॉस इस टास्क के जरिए घरवालों को फिनाले तक पहुंचने के लिए इम्यूनिटी स्टोन जीतने का मौका दे रहे थे जिसमें घरवालों ने कई खुलासे किए। वहीं रुबीना ने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया.