बीबीएल में भी नहीं चला उन्मुक्त चंद का बल्ला, ऐसा रहा प्रदर्शन
Published : January 20, 2022, 07:50
बिग बैश लीग 2022 का सीज़न खेला जा रहा है जिसमे एक के बाद बड़ी खबर सामने आ रही है। हालही में भारत के उन्मुक्त चंद जिन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले कर यू.एस.ए के लिए खेलना शुरू किया है, ने इसी साल बीबीएल में अपना डेब्यू किया। उन्मुक्त चंद ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने बीबीएल में किसी टीम के लिए खेला हो। उन्मुक्त चंद ने 18 जनवरी को मेलबर्न रेनिग्रेडस के लिए पर्दापर्ण किया। हलाकि अपने डेब्यू पर चंद कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए।