By : Oneindia Hindi Video Team
Published : February 28, 2021, 07:00
Duration : 02:08
02:08
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शाहदात हुसैन ने कैंसर पीड़ित मां के लिए लगाई मदद की गुहार
बांग्लादेश के एक क्रिकेटर हैं. नाम है शाहदात हुसैन. सस्पेंड हो चुके हैं. पांच साल का बैन लगा है. क्रिकेट से दूर हैं. पर अब मैदान पर लौटना चाहते हैं. वजह पैसों की कमी. और बीमार मां. कैंसर से मां जूझ रही है. और इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है. कम से कम उन्हें मैदान पर उतरने का फिर से मौका दें. गुहार लगाई है. और फिलहाल काफी परेशानी से गुजर रहे हैं. शाहदात हुसैन पर बैन उनके व्यवहार की वजह से लगा था. लड़ाई कर ली थी. अपने ही साथी खिलाड़ी से. बांग्लादेश के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल क्रिकेट लीग के मैच में शाहदत और अराफत सनी के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद शाहदात ने हाथापाई की थी, बोर्ड ने इस पर तुरंत ध्यान दिया था और शाहदत पर पांच साल का बैन लगा दिया था.