बाल ठाकरे ने शिवसेना के बागियों को यूं सिखाया था सबक
Published : June 24, 2022, 09:20
मुंबई: 1991 में बाल ठाकरे के करीबी नेताओं में से एक छगन भुजबल ने शिवसेना से विद्रोह किया और 18 विधायकों के साथ शिवसेना-बी नाम से पार्टी बना ली. शिवसेना में ये पहला मौका था जब किसी ने बाल ठाकरे से बगावत की थी. इसके बाद 1992 में बाला साहेब ठाकरे के एक साथी माधव देशपांडे ने कई आरोप लगाए थे. माधव देशपांडेय ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टी में दखलंदाजी करने का मुद्दा उठाया था.