ऑस्ट्रेलियन ओपन: राफेल नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, सेमीफाइनल में बेरेटिनी को हराया
Published : January 28, 2022, 03:30
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है, शुक्रवार को नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के माटेओ बेरेटिनी को हराया, राफेल नडाल ने पुरुष टेनिस में रिकॉर्ड 21वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा लिया है. नडाल ने माटेओ बेरेटिनी को 6-3, 6- 2, 3-6, 6- 3 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम पर दर्ज है..