Assam Flood Update: कई और जिलों में घुसा पानी, 18 की मौत, 31 जिले प्रभावित
Published : May 22, 2022, 09:20
असम में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। आफत की इस बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ से हालात लगतार बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं कई इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहा है। इससे भारी तबाही मची है. आप को बता दें कई नए इलाकों में पानी घुस गया है. 20 मई को जहां 29 जिले बाढ़ की वजह से प्रभावित थे, वहीं 21 मई को इनकी संख्या बढ़कर 31 हो गई. इस प्राकृतिक आपदा में चार और लोगों की जान चली गई है. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 18 लोग इस विभीषिका में जान गंवा चुके हैं