By : Oneindia Hindi Video Team
Published : March 03, 2021, 07:40
Duration : 01:58
01:58
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में गेंदबाज एश्टन एगर ने 30 रन देकर लिया छह विकेट
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर ने कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. एश्टन एगर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए छह विकेट टी20 में निकाल लिए हैं. ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बने हैं. पर सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम को एक करो या मरो वाले मुकाबले में जिताया है. जी हाँ, तीसरे टी20 मैच में एश्टन एगर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. एश्टन एगर की गेंदबाजी का कमाल था कि न्यूजीलैंड की टीम 144 रनों पर सिमट गयी. उन्होंने छह बल्लेबाजो को आउट किया. एश्टन एगर का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल है.